इंक लैब रेटिंग – 4.5/5 स्टार
उपलब्ध है – नेटफ्लिक्स पर
साल 2019 के मार्च में रिलीज हुई Badla, Bollywood द्वारा बनाई गई सबसे अच्छी थ्रिलर्स में से एक है। आगे है बदला का Review और Explanation पूरी तरह से Hindi में। Badla Movie Review and Explanation
Badla Movie Review and Explanation
बदला फिल्म के अभिनेता व डायरेक्टर (Badla Star Cast And Crew)
अमिताभ बच्चन – बादल गुप्ता के रोल में।
तापसी पन्नू – नैना सेठी के रोल में।
अमृता रॉय – रानी कौर के रोल में।
तनवीर घानी – निर्मल सिंह टूर के रोल में।
टोनी ल्यूक – अर्जुन सिंह जोसेफ के रोल में।
मानव कौल – जिमी पंजाबी के रोल में।
बदला की कहानी (Story Of Badla)
कहानी शुरू होती है नैना से. नैना यानी कि तापसी पन्नू का अफेयर है टोनी ल्यूक यानी कि अर्जुन जोसेफ के साथ. अर्जुन और नैना इस अफेयर को खत्म करना चाहते हैं और इससे पहले ही इस बारे में किसी और को पता चल जाता है. ये कोई और उन दोनों को ब्लैकमेल करता है और दस हजार पाउंड लेकर एक होटल मे बुलाता है. वहाँ जाकर हो जाता है मर्डर, अर्जुन का मर्डर. और उस मर्डर को नैना ने नहीं किया है. लेकिन रूम था बंद और ना किलर रूम से निकला है ना ही अंदर गया है, और नैना का कहना है कि उसने मर्डर नहीं किया है. अब सीन में एंट्री होती है बादल गुप्ता की. बादल यानी कि सर अमिताभ बच्चन जो कि, नैना के वकील हैं. उनके जिम्मे काम है कि नैना को वो किसी भी तरह इनोसेंट prove करें. यहीं से शुरू होती है कहानी की धर पकड़. नैना और बादल की तीन घंटे की इनवेस्टिगेशन में मूवी सिमट जाती है और अंत में जो होता है वो आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. वैसे तो ये मूवी बिल्कुल भी नई नहीं है, लेकिन आज से अगर सौ साल बाद भी देखा गया तो ये देखने वालों की रीढ़ की हड्डी मे दर्द जरूर कर देगी.
बदला का एक्टिंग रिव्यू (Acting Review Of Badla)

अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में जो एक्टिंग की है, वो शायद उनके बेस्ट वर्क में गिना जाए. तापसी पन्नु ने बता दिया कि उनका लोहा क्यों माना जाता है. अगर आपने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आप इसे तुरंत देख सकते हैं. आपको ये मूवी Netfilx और – – – – पर मिल जाएगी. तो बस अगर कुछ अच्छा देखने का मन हो तो ये Epic देख डालो. Badla Movie Review and Explanation
अगर आपने भी ये मूवी देखी है तो कमेंट करके जरूर बताओ, कि आपको ये मूवी कैसी लगी. और please यार. Spoilers मत देना. ये था क्विक मूवी suggestion. मैं हूँ अज्ञात और Ink Lab के न्युज लेटर को जरूर subscribe करें।
इंक लैब से इंस्टा ग्राम पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें!